अलवर। जिले में भिवाड़ी मेगा हाईवे स्थित गैलपुर गांव में लगे एयू बैंक के एटीएम को बदमाश शनिवार देर रात को उखाड़कर कर ले गए। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि एटीएम केश कितना था। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले ही करीब 6 लाख रुपए एटीएम में डाले गए थे। घटना के समय एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं था।
जानकारी के अनुसार गैलपुर में लगे एयू स्मॉल बैंक के एटीएम को बदमाश उखाड़ कर ले गए। घटना से पहले पुलिस का गश्ती दल भी वहां पहुंचा था लेकिन उसके बाद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि दो नकाबपोश सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे हैं। जिन्होंने एटीएम में घुसकर पहले एटीएम में लगे कैमरों को तोड़ा। उसके बाद एटीएम को उखाड़ कर अपने वाहन में पटककर ले गए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर टपूकड़ा थाना पुलिस पहुंची और मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज भी देखे इसके अलावा आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। वही सूचना के बाद बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और एटीएम में केश की जांच की। गौरतलब है कि जिले में पिछले कुछ माह से एटीएम लूटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं इसके बावजूद भी बदमाश पुलिस गिरफ्त से बाहर है।