नागौर. पंजाब की रहने वाली 19 वर्षीय एक युवती को बहला-फुसला कर नागौर लाने और एक व्यक्ति से उसे जबरन शादी करवाने के लिए 50 हजार रुपये में बेचने का मामला सामने आया है। जिसमें पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। आरोपियों में पीड़िता युवती की मौसी भी है। मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
ये है गिरफ्तार आरोपी
नागौर पुलिस अधीक्षक डॉ0 विकास पाठक ने बताया कि महाराणा प्रताप कॉलोनी नागौर निवासी आरोपी भवानी सिंह उर्फ भवानी प्रताप (26) व भूरी उर्फ रोशनी पत्नी सरजू खाँ (34) को गुरुवार को तथा पुष्पा कंवर पत्नी दुर्गाप्रताप सिंह (52) को आज शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। एसपी के मुताबिक इस संबंध में लुधियाना, पंजाब निवासी कुमकुम साहिबा पुत्री रामकुमार वाल्मिकी (19) ने महिला थाना नागौर पर एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।
पीड़िता ने रिपोर्ट में लगाए यह आरोप
एसपी के मुताबिक रिपोर्ट में पीड़िता युवती ने बताया कि उसकी मौसी एवं हैरी नाम का व्यक्ति उसे 25 फरवरी को बहाना बनाकर लुधियाना से नागौर लेकर आये। नागौर में उसे सरजू खाँ के घर ठहराया। रात को सरजू खान की पत्नी भूरी, उसकी मौसी और हैरी उसको भवानी सिंह नाम के व्यक्ति के घर पर ले गए। यहां उसे अकेला छोड़कर चले गये। तब पीड़िता युवती को पता चला कि भवानी सिंह के साथ शादी करने के लिए उसे 50 हजार रुपए में बेचा गया है। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर उप अधीक्षक पुलिस एससी/एसटी सैल नागौर नियति शर्मा द्वारा अनुसंधान शुरू किया गया। जिसमें आरोपियों की पीड़िता के बयानों के बाद पहचान कर गिरफ्तारी की गई।